संदेश

बौद्धिक संपदा की जननी भारत लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हमारी बौद्धिक क्षमता our intellectual abilities

चित्र
  बौद्धिक संपदा की जननी भारत ही है - अरविन्द सिसोदिया  आज विश्व बौद्धिक संपदा दिवस मना रहा है, यह 26 अप्रैल को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को मूल रूप से पेटेंट संबंधी नियम कानूनों के प्रचार प्रसार की दृष्टि से अधिक महत्व दिया गया है। अपनी बुद्धि के सृजित या अनुसंधानकृत या परिश्रम से जो बौद्धिक स्तर का ज्ञान अथवा तकनीक या कुछ बिलकुल नया अर्जित किया करते है, उस पर अपने एकाधिकार को, स्वामित्व को बनाये रखना और फिर उससे आय प्राप्त करते रहने की व्यवस्था संबंधी एक नियमावली को पेटेंट कानून के रुप में जाना जाता है और इसी का जनजागरण इस दिवस के माध्यम से किया जाता है। ---------------------- India is the mother of intellectual property - Arvind Sisodia India is the mother of intellectual property - Arvind Sisodia https://arvindsisodiakota.blogspot.com/2023/04/india-is-mother-of-intellectual-property.html The great research handed over by the old generations of India, the Archayas, Dharmacharyas, Rishis, Munis, Sages and Saints, should be taken forward by the new generation of I...